ख़बर देश
Chandigarh: पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर की कोठी से 7.5 करोड़ कैश, ढाई KG सोना; फार्म हाउस से मिली महंगी शराब; CBI कोर्ट ने भेजा जेल

Chandigarh: सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। आज शुक्रवार को डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को चंडीगढ़ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए पंजाब के नाभा निवासी कृष्णू को फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी भी की है। इस दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, सोना, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी की छापेमारी में उनके घर और फार्म हाउस से भी सामान मिला है वह बेशकिमती है। उनके फार्महाउस से महंगी शराब और हथियार मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को महंगी शराब और हथियारों का शौक है।
7.5 करोड़ की नकदी मिली
डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से सीबीआई को लगभग 7.5 करोड़ रुपए नकद मिला है। इसके अलावा करीब 2.5 किलोग्राम सोने के गहने, रॉलेक्स और रॉडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां भी मिली है। कई बैंक खातों के विवरण और लॉकर की चाबियां के साथ ही परिवारजनों और संदिग्ध बेनामी नामों पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उसके समराला स्थित फार्महाउस से महंगी 108 शराब की बोतलें 5.7 लाख नकद
17 जिंदा कारतूस
बिचौलिए के आवास से 21लाख नकद मिले
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर के बिचौलिए के ठिकानों से 21 लाख की नकदी, कई संदिग्ध और आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। आज दोनों को सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।
ख़बर देश
INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच मनाई दिवाली, बोले- INS विक्रांत के नाम से उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद

INS Vikrant: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसैनिकों के बीच INS विक्रांत पर दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और उनके देशभक्ति गीतों को सुना। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।
यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। पिछले साल पीएम गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। यहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई थी। बीते 11 सालों में दिवाली के मौके पर पीएम सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने देशभक्ति गीत गाए। इन देशभक्ति गीतों में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में नौसेना के जवानों द्वारा लिखा गया एक विशेष गीत भी शामिल था।
आज सुबह प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर एक योग सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों द्वारा किया गया एक शानदार फ्लाइपास्ट भी देखा। जिसमें नौसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों को संबोधित भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।’
आईएनएस विक्रांत से नौ सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन अद्भुत है। ये दृश्य अविस्मरणीय है। आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है। आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज…अनंत आकाश है और दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशालकाय आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है… एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है आईएनएस विक्रांत की ताकत।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।’
ख़बर देश
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP की स्टेज 2 लागू

New Delhi: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर रविवार को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
अभी और खराब होगा एक्यूआई
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के AQI में सुबह से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है और शाम 4 बजे यह 296 और शाम 7 बजे 302 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है, “मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे।
पहले भी दिवाली के आसपास जहरीली हो जाती थी दिल्ली की हवा
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंची हो। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी हालत में पहुंच जाता है। सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी।
ख़बर देश
Jaisalmer Bus Fire Accident: 20 यात्री जिंदा जले, 16 घायलों में 5 की हालत गंभीर

Jaipur: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में आग लगने की दुर्घटना में अब तक 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इसमें एक ही परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। जबकि 16 लोग झुलस गए हैं, जिनमें 5 की हालत नाजुक है। सभी घायलों का जोधपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कई शव बस की बॉडी से चिपक गए, कुछ लोग इस कदर जल गए कि उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट के संभव नहीं है। कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हेतु उनके दो निकटतम परिजनों के DNA सैंपल लिए जा रहे हैं।
हादसे की शिकार बस नई थी, सिर्फ चौथा फेरे में हुआ हादसा
दुर्घटना का शिकार हुई बस केके ट्रैवल्स की थी, जिसे 1 अक्टूबर 2025 को ही रजिस्टर किया गया था और 9 अक्टूबर को ऑल इंडिया परमिट जारी हुआ था। नई बस मात्र चौथे चक्कर में ही बड़े हादसे का शिकार होकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मॉडिफाइड थी और उसमें न तो इमरजेंसी एग्जिट गेट था और न ही विंडो तोड़ने के लिए हैमर। इस लापरवाही के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके और बस के अंदर ही फंस गए।
आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं
बस में आग कैसे लगी इसको लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहना मुश्क्लि है। इसको लेकर अब तक कई थ्योरी सामने आ चुकी हैं। शुरू में शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया, फिर कहा गया कि बस के एसी का कम्प्रेशर फट गया। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि बस की डिक्की में पटाखे रखे हुए थे, जिससे धमाका हुआ और आग फैल गई।
प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “जैसलमेर हादसे से मन व्यथित है।”
ख़बर देश
EPFO: कर्मचारियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, अब ईपीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे

EPF Part Withdrawals: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसले लिए हैं। अब सदस्य अपने EPF खाते की कुल राशि (कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हिस्से) निकाल सकेंगे। ईपीएफओ ने सेंट्रल लेबर मिनिस्टर मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सोमवार (13 अक्टूबर) को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में इसका ऐलान किया। कर्मचारियों के हित में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इनसे पीएफ निकासी, ब्याज, और डिजिटल सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
ईपीएफओ की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले
सीबीटी ने ईपीएफ के सदस्यों के जीवन को आसान बनाने के लिए 13 जटिल प्रावधानों को एक ही नियम में विलय कर ईपीएफ योजना के आंशिक निकासी प्रावधानों को सरल बनाया गया है। निकासी के लिए खर्च को तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है यानी जरूरी (बीमारी, शिक्षा, विवाह), घर की जरूरत और विशेष परिस्थितियां।
1. ग्राहकों को अब पूरा पैसा निकालने की अनुमति
EPFO ने आंशिक निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सदस्य अपने EPF खाते की कुल राशि (कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हिस्से) तक निकाल सकेंगे। सभी आंशिक निकासी के लिए न्यूनतम सेवा की आवश्यकता को भी घटाकर केवल 12 महीने कर दिया गया है।
2. 13 नियमों की जगह निकासी के लिए सिर्फ तीन कैटेगरी
पुराने 13 जटिल नियमों को मिलाकर आशिक निकासी के लिए अब केवल तीन श्रेणियां रखी गई हैं-
(1) आवश्यक जरूरतें (बीमारी, शिक्षा, शादी)
(2) हाउसिंग जरूरतें
(3) विशेष परिस्थितियां।
3. शिक्षा व शादी के लिए अधिक बार निकासी
अब शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार तक निकासी की जा सकेगी। पहले इन दोनों के लिए निकासी की कुल 3 बार की ही अनुमति थी।
4. बिना कारण बताए निकासी की सुविधा
‘विशेष परिस्थितियों’ (जैसे बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा आदि) में अब कारण बताए बिना निकासी की जा सकेगी। इससे क्लेम रिजेक्ट होने की समस्या खत्म होगी।
5. 25% राशि मिनिमम बैलेंस के रूप में रखनी होगी
सदस्यों के खाते में हमेशा 25% राशि न्यूनतम बैलेंस के रूप में रखनी होगी। इससे 8.25% ब्याज दर और कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिलता रहेगा। अब पीएफ जमा में देरी पर जुर्माना घटाकर 1% प्रति माह किया गया है।
ख़बर देश
IPS Suicide Case: हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन सुसाइड मामले में FIR दर्ज, आईएएस पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

IPS Y Puran Kumar suicide case: हरियाणा में पदस्थ 2001 बैच के आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में FIR दर्ज की गई है। इसमें हरियाणा पुलिस के कई शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। उनकी IAS पत्नी अमनीत पी कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि आईपीएस के ‘अंतिम नोट’ में जिन लोगों का नाम था उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मंगलवार (07 अक्टूबर) को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे। कथित तौर पर उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुदकुशी कर ली थी। मौके से पुलिस को 8 पेज का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने कई सीनियर अफसरों के नाम लिखे थे और उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
- ख़बर उत्तरप्रदेश12 hours ago
UP News: स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, कुछ यात्री मामूली रूप से झुलसे
- ख़बर दुनिया12 hours ago
White House Diwali: राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को फोन कर दी बधाई
- ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत को मिली मंजूरी, रेलवे ने जारी की टाइमिंग
- ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Bastar Olympics 2025: बस्तर संभाग के 7 जिलों से 3 लाख 91 हजार 289 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया गौपूजन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
- ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: प्रदेश में 1,390 करोड़ रुपए से अधिक के चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह निर्माण कार्यों को मंजूरी