ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में LWE पर समीक्षा बैठक प्रारंभ, सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी बैठक में शामिल
Raipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ हो गई है।बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं। इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे और इसी के साथ ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीन साल में प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने ऐलान किया था। राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें:
ख़बर छत्तीसगढ़
Earthquake: चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 की मौत, नेपाल, भारत, बांग्लादेश में भी हिली धरती
Earthquake in Tibet: चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप का पहला और भयानक झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 62 घायल हुए हैं। वहीं AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। सुबह 6:35 बजे आए पहले झटके के बाद 7 बजकर 2 पर 4.7 तीव्रता के साथ दूसरा झटका आया, फिर 7 बजकर 7 मिनट पर 4.9 तीव्रता के साथ भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: महापौर तथा अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को, मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड
Raipur: नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को संपादित की जाएगी। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से नगर निगमों में महापौर पद, साढ़े 11 बजे से नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद तथा साढ़े 12 बजे से नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पद की आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी।
आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अब कुल 2.11 करोड़ मतदाता, निर्वाचकों का लिंगानुपात 1024
छत्तीसगढ़ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि में आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज अपने कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अंतिम मतदाता सूची की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। आम नागरिक मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 11 लाख पांच हजार 391 हो गई है। इनमें एक करोड़ चार लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता, एक करोड़ छह लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता और 728 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। राज्य में निर्वाचकों का लिंगानुपात (Gender Ratio) 1024 है।
कंगाले ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन एवं स्थानातंरण के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.एस, ध्रुव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व प्रियेश टोप्पो और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा भी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में मौजूद थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा के खेल प्रेमियों को नए साल में मिली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात, सीएम साय ने किया शुभारंभ
Janjgir: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले के खेल प्रेमियों को नए साल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर बड़ी सौगात दी है। जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय अब उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की अतिआधुनिक सुविधा उपलब्ध है। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे कई खेलों का आनंद लिया जा सकता है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां बॉक्स क्रिकेट की सुविधा के साथ ही फुटबाल ग्राऊंड के लिए स्पेशल घास का मैदान तैयार किया गया है। इसके अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए शानदार रनिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से अंचल के खिलाड़ियों को न केवल अपनी खेल प्रतिभा को संवारने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा। मुख्यमंत्री साय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर खिलाड़ियों ने उन्हें ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब का फूल भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को नई सुविधा देने के लिए उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री साय ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के आग्रह पर बल्लेबाजी कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के छात्र प्रसिद्ध शर्मा ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाया गया उनका चित्र भी भेंट किया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Bijapur: बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन को नक्सलियों ने IED से उड़ाया, 8 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले की एक गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए और एक नागरिक ड्राइवर की भी मौत हो गई। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से ज्वॉइंट ऑपरेशन कर पार्टी वापस लौट रही थी। इसी दौरान सोमवार को करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन के पार्ट्स करीब 30 फीट दूर पेड़ पर मिले।
बीजापुर की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Mukesh Chandrakar: मुख्य आरोपी सुरेश हैदराबाद से गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट में खुलासा- हत्यारों ने मुकेश को दी दर्दनाक मौत
Mukesh Chandrakar Murder Case: छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें सुरेश के भाई दिनेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर के अलावा मुंशी महेंद्र रामटेके भी शामिल है। फिलहाल एसआईटी सुरेश चंद्राकर से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
पीएम रिपोर्ट में खुलासा, मुकेश को दी गई यातनाएं
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश का लीवर 4 टुकड़े हो गया था। उसकी गर्दन टूटी पाई गई, जबकि हार्ट भी फट गया था। 5 पसलियां भी टूटी पाई गईं। मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 15 निशान मिले थे। हाथ की हड्डी भी दो टुकड़ों में टूटी हुई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि मुकेश को खौफनाक तरीके से मारा गया है। उसका दम निकलने से पहले कठोर यातनाएं दी गईं।
3 जनवरी को मिला था मुकेश का शव
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में एक नवनिर्मित सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी। इसी बात से नाराज सुरेश ने मुकेश की हत्या करवाई है।
-
ख़बर मध्यप्रदेश22 hours ago
MP News: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर हाईकोर्ट ने दिया 6 हफ्ते का समय, सरकार ने कहा- भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रहीं
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Chhattisgarh: महापौर तथा अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को, मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड
-
अर्थ जगत23 hours ago
Sensex: सेंसेक्स 1258 अंक गिरा, निफ्टी में 388 अंक की गिरावट, सरकारी बैंक शेयर्स में बिकवाली हावी
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा के खेल प्रेमियों को नए साल में मिली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात, सीएम साय ने किया शुभारंभ
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Earthquake: चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 की मौत, नेपाल, भारत, बांग्लादेश में भी हिली धरती
-
ख़बर दुनिया16 hours ago
Justin Trudeau: कनाडा के पीएम ट्रूडो का इस्तीफा, पार्टी के अंदर से था पद छोड़ने का दबाव