वायरल है
वायरल वीडियो : मैडम का मोबाइल पर बात करना सांड को नहीं आया पसंद
ख़बर देश
Viral Video: खेत में आराम कर रहा था एक शख्स, शर्ट में घुस गया विशालकाय किंग कोबरा

Viral Video:जाको राखे साइयां मार सके न कोय…ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप इस पर यकीन करने लगेंगे। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि खेत में एक आदमी पेड़ से टिककर बैठा हुआ है और उसकी शर्ट के अंदर सांप घुसा हुआ है। वहीं कुछ लोगों की आवाज आ रही हैं, जो उससे हल्ला न करने और हिलने से मना कर रहे हैं। सांप के डर से घबराया हुआ वो शख्स हाथ ऊपर कर बैठा हुआ है। इस बीच एक आदमी उस शख्स की शर्ट का बटन खोलता है, तो अंदर एक विशालकाय कोबरा नजर आता है। तभी कुछ लोग उस आदमी से आगे की ओर झुकने के लिए बोलते हैं। ऐसे में पहले कोबरा के शरीर का कुछ हिस्सा शर्ट से बाहर आ जाता है, फिर जगह मिलने पर कोबरा उस शख्स को बिना नुकसान पहुंचाए चला जाता है।
शर्ट में घुस गया कोबरा, लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआhttps://t.co/Q9CXXPDD6R
— Khabritaau (@khabritaau) July 27, 2023

वायरल है
भारतीयों को क्यों कहते हैं जुगाड़ में महारथी, ये वीडियो देगा जवाब

Jugaad India ka:भारत के लोग जुगाड़ (Jugaad) के मामले में दुनिया में सब पर भारी हैं। सोशल मीडिया पर इसको साबित करते हुए कई मजेदार वीडियो मिल जाएंगे। भारतीय हर मुश्किल काम का जुगाड़ से कोई न कोई आसान तरीका निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने खंभे पर चढ़ने के लिए कितना आसान तरीका निकाला है।
Ye technology India se bahar nahi jani chahiye, dosto! pic.twitter.com/WitwttddmM
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) October 8, 2021
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने बुलाई CWC की बैठक, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

वायरल है
3000 हिरणों ने प्रधानमंत्री मोदी को बना लिया अपना मुरीद, बोले-Excellent!

गुजरात के ‘भावनगर ब्लैक बग नेशनल पार्क’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को इस वीडियो को ट्विटर पर यूजर ‘गुजरात इंफॉर्मेशन’ ने शेयर किया है। वीडियो में 3 हजार से अधिक काले हिरणों के झुंड को एक कतार में सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है। इस शानदार वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ‘एक्सीलेंट’ कमेंट के साथ रीट्वीट किया है।
Excellent! https://t.co/9xxNLllQtP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021

वायरल है
ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा एक शख्स, 1 का फोड़ा सिर, 1 के साथ की मारपीट

दावणगेरे (कर्नाटक): दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एक शख्स ने बुधवार सुबह हमला कर दिया। बताया जा रहा है,कि शराब के नशे में धुत आरोपी ने पहले सड़क पर पड़े पत्थर से एक पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया,जबकि दूसरे के साथ भी उसने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
#WATCH: A man who was allegedly drunk assaulted two traffic policemen in Karnataka's Davangere earlier today. Police arrested the man and a case has been registered against him. pic.twitter.com/kahGksU0A7
— ANI (@ANI) October 10, 2018
ये भी पढ़ें:
भिलाई स्टील प्लांट हादसे में मृतकों की संख्या 13 हुई, घायलों में 2 की हालत गंभीर

वायरल है
सरकारी बस का ड्राइवर बना लंगूर, वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर सस्पेंड

बेंगलुरु: कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के एक बस ड्राइवर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से उसकी नौकरी खतरे में पड़ गई है। दरअसल मामला 1 अक्टूबर का है। इस ड्राइवर ने अपने बस के स्टीयरिंग पर एक लंगूर को बैठा लिया था।वीडियो में देखा जा सकता है, कि ड्राइवर अपनी सीट पर बैठा हुआ है,और लंगूर को उसने स्टीयरिंग व्हील पर बैठा रखा है। देवनगरे डिवीजन के इस ड्राइवर को केएसआरटीसी ने ड्यूटी से निकाल दिया है। डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर को इस मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
#WATCH Viral video from Karnataka's Davanagere of a KSRTC bus driver driving with a Langur perched on the steering wheel. The bus driver has been suspended for endangering the lives of the passengers. pic.twitter.com/RexZAfKZdr
— ANI (@ANI) October 6, 2018
