ख़बर दुनिया
‘मिस मेक्सिको’ चुनी गईं ‘मिस वर्ल्ड 2018’, थाइलैंड की निकोलेन पिशापा रहीं फर्स्ट रनर अप
नई दिल्ली: मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डे लियॉन को मिस वर्ल्ड 2018 चुन लिया गया है। चीन के सान्या में चल रहे मिस वर्ल्ड 2018 कॉन्टेस्ट में उन्हें विनर चुना गया। मिस वर्ल्ड 2017 भारत की मानुषी छिल्लर ने 68 वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट की विनर मिस मेक्सिको को क्रॉउन पहनाया। थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया है।
भारत की ओर से मिस वर्ल्ड 2018 कॉन्टेस्ट में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने हिस्सा लिया था। अनुकृति टॉप 30 में शामिल हुई थीं, लेकिन इसके बाद वह टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं।

ये भी पढ़ें:
महाकाल के भक्त को मारने वाले को कलेक्टर की सजा, मिट्टी में मिला दिया घर
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर दुनिया
Pakistan: मस्जिद में नमाज पढ़ते वक्त हिंदुस्तान और इजराइल में भी हमले नहीं होते- पाक रक्षा मंत्री

Peshawar Mosque Blast: भारत हमेशा से ही यह कहता रहा है कि पाकिस्तान दहशतगर्दों को पालता है और उनका पनाहगार है। लेकिन अब खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को पेशावर में मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले के बाद ये बात समझ आ रही है। संसद में पेशावर हमले पर बोलते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘ हिंदुस्तान या इजराइल में भी मस्जिद में नमाजियों के साथ वो कुछ नहीं होता, जो पाकिस्तान में होता है।’ पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मैं ज्यादा नहीं कहूंगा बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने ही आतंकवाद के बीज बोए थे’। उन्होंने कहा कि ‘हमें अपने अंदर झांकना चाहिए और हमें अपने घर को सही करने की जरूरत है।’ पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब देश को एकजुट हो जाने का वक्त आ गया है। बता दें कि पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 90 से ज्यादा लोगों की जान गंवानी पड़ी है। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है।
Worshippers not killed during prayers even in India, says #Pakistan Defence Minister pic.twitter.com/lsMJMKtHQG
— Dr. Sandeep Seth (@sandipseth) February 1, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर दुनिया
Peshawar Mosque Blast: पेशावर में नमाज के बीच फियादीन ने खुद को उड़ाया, 61 की मौत

Pakistan Mosque Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सोमवार को नमाज के दौरान एक आत्मघाती ने खुद को उड़ा लिया। पेशावर की पुलिस लाइन इलाके की एक शिया मस्जिद में हुए इस बम धमाके में अब तक 61 लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। विस्फोट में घायलों को इलाज के लिए पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है।
हमले की पीछे टीटीपी का हाथ होने की आशंका

मस्जिद में हुआ धमाका इतना शक्तिशाली था, कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर भी सुनाई दी। बताया जा रहा है कि इस मस्जिद में हुए आत्मघाती धमाके में टीटीपी का हाथ हो सकता है। क्योंकि पाकिस्तान में कट्टरपंथी सुन्नी संगठन शिया मस्जिदों को पहले भी निशाना बनाते रहे हैं। पिछले महीनों में टीटीपी ने पाकिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है, जिनमें बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी फौज को निशाना बनाया गया है।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर दुनिया
California: कैलिफोर्निया में अधाधुंध फायरिंग, 9 की मौत की ख़बर, कई घायल

USA Shooting: अमेरिका के केलिफोर्निया में चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान मोंटेरे पार्क इलाके में अधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। इस हमले में 9 लोगों की मौत की ख़बर है। जबकि कई घायल इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे (अमेरिका के समयानुसार) ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में करीब 16 लोगों को गोली लगी है। जिसमें से 9 की मौत हो गई। बता दें कि मोंटेर पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है।
🚨#BREAKING: Mass shooting with reports of multiple victims Dead
⁰📌#MontereyPark | #CACurrently multiple authorities are responding to a mass shooting in Monterey Park with reports of 16 people have been shot with unconfirmed reports 10 fatalities this is still developing pic.twitter.com/4XUwRwaibf
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 22, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर दुनिया
Nepal Plane Crash: क्रैश विमान के मलबे से बरामद हुए 68 शव, 4 की तलाश जारी

Nepal Plane Crash: नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयर का विमान रविवार को लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पांच भारतीय और चार क्रू मेंबर समेत कुछ 72 लोग मारे गए थे। रेस्क्यू टीम ने अब तक विमान के मलबे से 68 शव बरामद कर लिए हैं। बाकी 4 की तलाश आज फिर से शुरू कर दी है। वहीं सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उसे मौके से अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला है। विमान हादसे पर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई गई है। उनका कहना है कि दुर्घटना का कारण पायलट की चूक, तकनीकी खराबी या पायलट की थकान हो सकती है। सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
मृतकों में उत्तरप्रदेश के बीच पांच यात्री

यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पांच में से चार युवक यूपी के गाजीपुर के रहने वाले है। हादसे का शिकार हुए अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा(22), अनिल कुमार राजभर( 27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल नेपाल घूमने के लिए गए थे। वे पोखरा में पैरा ग्लाइडिंग करने के लिए काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट से निकले थे। लेकिन उनका विमान मंजिल तक पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही क्रैश हो गया। मृतक सोनू जायसवाल का घटना से चंद सेकंडों पहले फेसबुक लाइव करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान देखते-देखते क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।
चेतावनी-कमजोर दिल वाले इसे ना दिखें
Atención: ⚠️ IMÁGENES FUERTES ⚠️
Uno de los pasajeros de nombre Sonu Jaiswal de 35 años, originario de la India inició una transmisión en vivo a través de #Facebook y captó el momento en que el avión de #YetiAirlines se estrella dejando como saldo él y 67 muertos más en #Nepal. pic.twitter.com/HH3To9EbMC
— El Dato Noticias Morelos (@eldatomx) January 15, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर दुनिया
Nepal: नेपाल में पहाड़ से टकराकर पोखरा में क्रैश हुआ विमान, 72 यात्री थे सवार

Plane Crash in Nepal: नेपाल में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना हुआ येती एयर का एक विमान पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गया। इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई। विमान में 4 क्रू मेंबर सहित 72 यात्री सवार थे। यात्रियों में 5 भारतीय भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के कार्य में लग गई हैं। हादसे के बाद के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें धुंए का गुबार साफ देखा जा सकता है।
A total of 68 passengers & four crew members were on board the Yeti airlines aircraft that crashed between the old airport and the Pokhara International Airport, Sudarshan #Bartaula, spokesperson of Yeti Airlines: The Kathmandu Post#nepal pic.twitter.com/ap0Q02NivV
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 15, 2023
बताया जा रहा है कि अभी तक बचाव दलों ने 16 शवों को बरामद कर लिया है। रेस्क्यू टीमें कोशिश कर रही हैं कि जल्द से जल्द मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सके। जानकारी के मुताबिक विमान अपने गंतव्य स्थल पोखरा के बिलकुल नजदीक पहुंच चुका था। तभी हादसे का शिकार हो गया।
R.O. No. 12276/ 129


-
अर्थ जगत4 hours ago
Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से आधी हुई अडाणी की दौलत, अब सुधरने लगे हालात
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: CM शिवराज 5 फरवरी को करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ, इस जिले में दिखाएंगे हरी झंडी
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ