ख़बर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आज मिले कुल 344 नए कोरोना संक्रमित, 3 की हुई मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 344 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। जबकि कुल 116 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। नए मामलों के मिलने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 2460 पहुंच गई है। वहीं आज तीन मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 7142 हो गई है। इसमें से कुल 4683 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 39 मरीजों की हुई मौत हुई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
- रायपुर- 134
- दुर्ग-47
- बिलासपुर-23
- राजनांदगांव-18
- कांकेर-13
- जांजगीर-12
- बस्तर-11
- कोंडागांव-6
- रायगढ़-10
- बलौदाबाजार-4
- जशपुर-4
- कवर्धा-2
- बलरामपुर से 2
- कोरबा-12
- नारायणपुर -1
249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: कांकेर में जो है वो प्रदेश में कहीं नहीं, इस मामले में इकलौता जिला बना कांकेर

Kanker News: कांकेर जिले के लोगों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से काफी बड़ा रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया। इसी के साथ कांकेर का जिला अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा जिला अस्पताल बन गया, जहां जांच के लिए एमआरआई मशीन की सुविधा है। अस्पताल में 6 करोड़ 49 लाख की लागत से स्थापित की गई एमआरआई मशीन की मदद से विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का कई बीमारियों में सटीक इलाज कर सकेंगे।
आधुनिक चिकित्सा में एमआरआई मशीन है जरूरी
कांकेर जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को MRI के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आधुनिक चिकित्सा में एमआरआई मशीन एक विशेष चिकित्सा जांच उपकरण है, जिससे अनेकों बीमारियों की त्वरित जांच कर उसके निदान में सफलता पाई जा सकती है। एमआरआई स्कैन का इस्तेमाल मस्तिष्क, हड्डियों व मांसपेशियों, सॉफ्ट टिश्यू, चेस्ट, ट्यूमर-कैंसर, स्ट्रोक, डिमेंशिया, माइग्रेन, धमनियों के ब्लॉकेज और जेनेटिक डिसऑर्डर का पता लगाने में होता है। बीमारी की सटीक जानकारी और इलाज की दिशा तय करने के लिए यह जांच होती है।

ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur Development Authority: एकमुश्त राशि जमा करने पर सरचार्ज राशि में छूट, इस तारीख तक मिलेगा लाभ

Raipur: रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में बकायादारों के लिए अच्छी ख़बर है। यदि आप 31 मार्च 2023 तक एकमुश्त राशि जमा करेंगे, तो सरचार्ज राशि में छूट मिलेगी। इसमें सबसे ज्यादा बकाया राशि पुरानी योजनाओं बॉम्बे मार्केट, बोरियाखुर्द, हीरापुर, रायपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठा के आवंटितियों पर है। नई स्कीम के तहत आवंटितियों को एक मुश्त राशि जमा करने पर उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है।
आरडीए के सीईओ धर्मेश कुमार साहू के अनुसार नियमित भुगतान नहीं करने के कारण सरचार्ज की राशि लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से 31 मार्च तक दी जा रही छूट पर एकमुश्त राशि का भुगतान करने पर आवंटितियों को 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की छूट से काफी लाभ हो रहा है। RDA के सीईओ ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से दी जा रही इस छूट के शानदार मौके का लाभ उठाएं। इससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा और बचत भी होगी।

ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दस नए खेलो इंडिया केन्द्रों की मंजूरी, प्रतिभाओं को निखारने में मिलेगी मदद

Khelo India: भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत दस नए खेलो इंडिया लघु केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी है। ये दसों केन्द्र अलग-अलग जिलों में एक-एक खेल के लिए खोले जाएंगे। इन नए खेलो इंडिया लघु केंद्रों में हॉकी, कुश्ती, फुटबाल, कबड्डी और तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन केन्द्रों को साई वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। नए केंद्रों को मिलाकर अब प्रदेश में खेलो इंडिया स्कीम के तहत कुल केंद्रों की संख्या 24 हो गई है।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने बस्तर में हॉकी, धमतरी में कुश्ती, जांजगीर चांपा में हॉकी, कोरबा में फुटबॉल, बलरामपुर में फुटबॉल, बेमेतरा में कबड्डी, दंतेवाड़ा में तीरंदाजी, महासमुंद में तीरंदाजी, मुंगेली में फुटबॉल और सूरजपुर में फुटबॉल खेल के लिए नए खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। इससे पहले जिला नारायणपुर में मलखम्भ, बीजापुर में तीरंदाजी, शिवतराई बिलासपुर में तीरंदाजी, गरियाबंद में वालीबॉल, सरगुजा में फुटबॉल, जशपुर में हॉकी एवं राजनांदगांव में हॉकी की खेलो इण्डिया लघु केन्द्र खोलने की कार्यवाही प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 10 नए खेलो इंडिया केन्द्र की मंजूरी मिलने पर कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केन्द्रों में प्रशिक्षण से आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम सिद्ध हुआ है।

ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur: अपराधी अब दिल में दफन नहीं रख सकेंगे राज, एम्स में खुल जाएगी पूरी पोल

Raipur AIIMS: छत्तीसगढ़ में अब अपराध की दुनिया की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाना ज्यादा आसान हो जाएगा। दरअसल रायपुर एम्स में अपराधियों के अंदर छुपे रहस्य को उजागर करने के लिए नारको टेस्ट की मंजूरी मिल गई है। विधानसभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह जानकारी दी है। गृहमंत्री साहू ने कहा कि अब बड़े अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले नारको टेस्ट के लिए देश के बड़े राज्यों में नंबर नहीं लगाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने नारको टेस्ट के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और रायपुर एम्स के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी मशीनें भी मंगा ली गयी हैं।
दुर्ग में खुलेगा एफएसएल कॉलेज
विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। बढ़ते हुए साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सभी पांच रेंज मुख्यालयों में साइबर थानों की स्थापना की जा रही है। अपराधों पर लगाम लगे इसके लिए दुर्ग में फारेंसिंक साइंस लेबोरेट्री कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी। वर्तमान में प्रदेश के 11 जिलों में डायल 112 की सुविधा थी जिसमें अब 17 अन्य जिलों को भी शामिल कर लिया गया है।

ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बेरोजगारी भत्ता के लिए आदेश हुए जारी, 1 अप्रैल से हर महीने 2500 रुपए मिलेगा भत्ता

Unemployment Allowance Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। अब सरकार ने बजट घोषणा पर अमल करते हुए इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के पात्र युवाओं को 1 अप्रैल से हर महीने अधिकतम 2 साल तक सरकार ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी। हालांकि इसके लिए सरकार ने कुछ क्राइटेरिया तय किए हैं। जो भी बेरोजगार युवा इस दायरे में आएगा, उसे ही भत्ता दिया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता किन युवाओं को मिलेगा?
1.राज्य के मूल निवासी 18 से 35 वर्ष के युवाओं को अधिकतम 2 साल के लिए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
2.पात्रता के लिए परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3.परिवार के केवल एक युवक को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
4.आवेदन का नाम रोजगार पंजीयन कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। साथ ही पंजीयन दो साल पुराना होना चाहिए।
5.भत्ता पाने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
6.परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी (ग्रुप डी या चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरी छोड़कर) में है, तो भत्ता नहीं मिलेगा।
7.पेंशन भोगी (10 हजार रुपए या उससे अधिक की मासिक पेंशन वाले) हैं, तो उनके परिवार के सदस्य को भत्ता नहीं मिलेगा।
8. इनकम टैक्स भर चुके परिवार के बेरोजगार युवा को भत्ता नहीं मिलेगा।
9. पूर्व एवं वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, पूर्व एवंं वर्तमान विधायक, निगम के पूर्व या वर्तमान मेयर, जिला पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के पात्र नहीं होंगे।
10. डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए,आर्किटेक्ट पेशे वाले परिवार के युवाओं को भत्ता नहीं मिलेगा।
11. बेरोजगारी भत्ता लेने पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग मिलेगी। इंकार करने पर भत्ता नहीं दिया जाएगा।
12. हर 6 महीने में भत्ता लेने वालों की जांच होगी।

-
ख़बर देश4 hours ago
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा
-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन विषयों में दिए जाएंगे बोनस अंक, जानें पूरी डिटेल
-
ख़बर दुनिया2 hours ago
Pakistan: पाकिस्तान ने फिर बदला पजामा, रूस नहीं अब पश्चिमी देशों की खुशामद शुरू