ख़बर बुंदेलखंड
मैटरनिटी वॉर्ड में स्टाफ मनाता रहा दिवाली, प्रसूता की हुई मौत

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गुरुवार रात एक 26 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गई। इस मामले में हॉस्पिटल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा है। इसके बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और एक डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मैटरनिटी वॉर्ड में तैनात पांच इंटर्न को भी चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। हॉस्पिटल स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती और वे वॉर्ड के बाहर पटाखे जला रहे थे। मरीज के देखभाल में हुई लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई। हॉस्पिटल स्टाफ का वॉर्ड के बाहर पटाखे जलाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई था।

Continue Reading
