खेल खिलाड़ी
चेन्नई टेस्ट: भारत को जीत के लिए आखिरी दिन बनाने होंगे 381 रन, दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 39/1

चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 39 रन बनाए। अब भारत के सामने बड़ी चुनौती ये है कि उसे ये मैच जीतने के लिए एक दिन में 381 रन बनाने होंगे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और लेकिन 241 रन की मजबूत लीड के कारण इंग्लैंड ने दूसरी इनिंग में 178 रन बनाते हुए भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी इनिंग में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए ओपनर डोमिनिक सिबली (87) के अर्धशतक और कप्तान जो रूट की दोहरे शतकीय पारी की बदौलत पहली इनिंग में 578 रन बनाए थे।
इंग्लैंड से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करते हए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन फिर पुजारा और ऋषभ पंत के कारण भारत ने वापसी करते हुए पहली पारी में 337 रन बनाए। ऐसे में इंग्लैंड को पहली पारी में भारत पर 241 रन की बढ़त हासिल हुई।


खेल खिलाड़ी
Asian Games 2023: शूटिंग में देश की बेटियों ने जीता गोल्ड, मनु, रिदम और एशा ने किया कमाल

Asian Games 2023 LIVE: भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में आज चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में गोल्ड मेडल देश की खाते में चौथा गोल्ड डाल दिया। मनु भाकर, रिदम संगवान और एशा सिंह की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में ये कमाल किया। इससे पहले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला टीम इवेंट में सिफ्ट सामरा, मनिनी कौशिक और आशी चौकसे ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्स में 26 सितंबर को तीसरे दिन 14 मेडल के साथ अपना सफर खत्म किया था। आज चौथे दिन सुबह एक सिलवर और एक गोल्ड जीतकर भारत के खाते में कुल 16 मेडल हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 4 गोल्ड मेडल देश के नाम किए हैं।

खेल खिलाड़ी
Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से हराया

Asian Games: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। भारतीय महिला क्रिकेट का यह पहला एशियाई खेल था और उन्होंने उसी में स्वर्ण जीत लिया है। इससे पहले 2010 और 2014 में दो बार महिला क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है। लेकिन तब भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। 2010 और 2014 में पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।
भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। भारत के लिए तितास साधु ने तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।

खेल खिलाड़ी
Asian Games: भारत की झोली में दूसरे दिन आया गोल्ड, पहले दिन जीते 3 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games: चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहे एशियन गेम्स में भारत के खाते में दूसरे दिन पहला गोल्ड आ गया है। शूटिंग टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत के शूटर्स ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिव्यांश, रुद्राकांश और ऐश्वर्य ने 1893.7 का स्कोर किया। इससे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन के नाम था। पिछले महीने उनकी टीम ने 1893.3 पॉइंट स्कोर किए थे।
एशियन गेम्स में दूसरे दिन पहला मेडल रोइंग में आया है। मेंस 4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। रोइंग के मेंस सिंगल्स स्कल्स फाइनल में भारत के बलराज पंवार मेडल जीतने से चूक गए। लेन 6 से रेस कर रहे चौथे स्थान पर रहे। चीन की लियांग ने स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद जापान की रयुता (रजत) और हांगकांग के चुन तीसरे स्थान पर रहे।
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत की पदक तालिका में 5 मेडल दर्ज हुए। इसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल थे। बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। कुल 655 एथलीट्स एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मेडल की संख्या भी 100 को पार करेगी। अभी तक एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2018 जकार्ता में आया था, तब कुल 70 मेडल मिले थे।

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत, 99 रनों से हराकर सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

IND vs AUS(Indore): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में भारत ने 99 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने, फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी में बारिश ने बाधा पहुंचाई, जिसके कारण टारगेट को DNS मैथड से संशोधित कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीतने के लिए 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
217 रन ही बना पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबादी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने दो, जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निचले क्रम में बैटिंग करने उतरे सीन एबट ने अपनी तेजतर्रार पारी की बदौलत मैच में रोमांच ला दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। एबट ने 54 रनों की अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए।
अय्यर और शुभमन की पारी बनी जीत का आधार
इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 90 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। वे एक साल में 5 या इससे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही गिल ने भारत के लिए सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। शुभमन गिल अब तक की स्थिति में 2023 के टॉप स्कोरर पांच बल्लेबाजों में 1230 रन ठोककर पहले स्थान पर हैं।
केएल राहुल और सूर्यकुमार ने भी दिखाया शानदार खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी शानदार खेल दिखाया। राहुल ने मोहाली वनडे के बाद इंदौर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। राहुल ने 38 गेंद में 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 24 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार छक्के भी शामिल हैं।

खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता, 263 गेंद रहते हासिल की जीत

Asia Cup Final: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के खिलाफ किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर रहा। आज की जीत के साथ ही भारत ने लगातार 8वीं बार एशिया कप टॉफी अपने नाम की है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम भारत ने 263 गेंद शेष रहते जीत हासिल की है, जो बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2001 में केन्या को 231 गेंद बाकी रहते हराया था।
जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ही श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में टीम भारत ने 6.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर)।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा,सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)।
