ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: जिन स्कूलों से आती थी गोलियों की आवाज, अब बच्चे गा रहे पोयम- मुख्यमंत्री बघेल

CG News(Bijapur): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिला स्तरीय भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बीजापुर जिले के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 457 करोड़ 58 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिन क्षेत्रों के बंद स्कूलों से पहले गोलियों की आवाज आती थीं, वहां अब बच्चे पोयम गा रहे हैं। अभी कुछ बच्चों से बात की। वे फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे थे। यह बीजापुर का बदलाव है। पहले मीटिंग आदि होने पर आम जनता को शाम होने पर घर पहुंचने में डर लगता था, वे अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 123 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण किया एवं 334 करोड़ रुपए से बनने वाली अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ईंटपाल में नवनिर्मित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण भी किया एवं यहां कार्यरत महिलाओं से बात कर फैक्ट्री में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भी अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने जिले में 4 करोड़ रुपए से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में जापान एवं चीन में आयोजित एशिया कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्ट बॉल के पांच खिलाड़ियों सहित भुवनेश्वर में आयोजित प्रथम जनजातीय खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता का हिस्सा रही फुटबाल टीम के सदस्य प्रमिला तेलम, कमला तेलम एवं ईशा कुड़ियम को सम्मानित किया।
बीजापुर जिला चिकित्सालय को मिला नया नाम
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिला अस्पताल बीजापुर का नामकरण महादेव राणा शासकीय जिला चिकित्सालय बीजापुर करने की घोषणा की। उन्होंने बीजापुर जिले के आवापल्ली स्थित उसूर चौक को नागुर दोरला चौक के नाम से नामकरण करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने नवीन शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा( गीदम) का नामकरण वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने चेरपाल, वरदली, संकनपल्ली और पापनपाल में नवीन धान उपार्जन केंद्र एवं मादेपुर तथा जारपल्ली में नवीन प्राथमिक शाला खोलने की घोषणा की।
बीजापुर में लोगों का बढ़ा विश्वास- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजापुर अब कितना बदल गया है। 5 साल पहले जब यहां मुझे बुलाया जाता था तो सड़क मार्ग से आते थे, कार्यक्रम में भाषण देते हुए धीरे से कोई कहता था भैया ! जल्दी खत्म करो वापस जाना है। लेकिन आज बीजापुर में सभी सुरक्षित महसूस करते हैं। बीजापुर के लोगों में विश्वास बढ़ा है। बड़ी संख्या में कैंप खुले हैं, जो इससे पहले कभी नहीं खुले थे। इतनी सड़कें बनी हैं जो पहले कभी नहीं बने थे। बहुत सारे मोटर साइकिल खरीदे गए, जो पहले नहीं थे। 1000 से अधिक ट्रैक्टर खरीदे गए हैं, जो पहले नहीं थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब मैं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आया था, यहां के लोग दो ही चीज मांगते थे। या तो हमारे यहां धान खरीदी केंद्र, बैंक खोल दो और दूसरा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दो। मुझसे धान खरीदी केंद्रों की मांग की जाती है,क्योंकि पहले की तुलना में दो से ढाई गुना ज्यादा धान का उत्पादन हो रहा है।
मांदर की थाम पर झूमे, सीताफल का लिया स्वाद
मुख्यमंत्री जब भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो यहां उनके स्वागत के लिए लोक कलाकार पारंपरिक धुनों में प्रस्तुति दे रहे थे। इसी समय मुख्यमंत्री भी उनके साथ शामिल हो गये और स्वयं भी मांदर को थाप देते हुए उनके साथ झूमने लगे। जिला स्तरीय भरोसे का सम्मेलन में लगे विभिन्न स्टालों के अवलोकन के बीच मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर पहुंचे, जहां पर आंगनबाड़ी की पोषणवाटिका में तैयार की गई फल-सब्जी प्रदर्शित की गई थी। मुख्यमंत्री ने यहां पोषण वाटिका में ही फले सीताफल का भी स्वाद चखा।
ख़बर छत्तीसगढ़
Mahakumbh 2025: राज्यपाल, स्पीकर और कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM साय ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, कई सांसद-विधायक भी रहे साथ

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सपत्नीक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उनकी पत्नी, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, कैबिनेट के सहयोगियों केे अलावा कई सांसद और विधायकों ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। कांग्रेस के 7 विधायक राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी महाकुंभ आए हैं। सभी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए भजन गाते हुए संगम स्थल के लिए रवाना हुए।
सीएम साय ने सोशव मीडिया साइट ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।
13 फरवरी को स्पीकर रमन सिंह ने दिया था कुंभ जाने का न्योता
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनके कैबिनेट सहयोगियों, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। स्पीकर रमन सिंह ने पत्र लिखकर कहा था कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री साय के साथ 166 लोगों ने लिया पुण्य स्नान का लाभ
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती से समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली और आरोग्य की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उनकी पत्नी, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, कैबिनेट के सहयोगियो के अलावा सांसद-विधायक समेत कुल 166 लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
राजिम कुंभ कल्प 2025: आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का भव्य संगम, राज्यपाल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ

राजिम कुंभ कल्प 2025: छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक, 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। राज्यपाल रमेन डेका 12 फरवरी को इस पवित्र आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ कल्प ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित होता है। इस वर्ष के कुंभ में विशेष रूप से भव्य संत समागम, सत्संग दरबार, भागवत कथा तथा राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, अब तक मारे गए 5 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

Bijapur: इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया मुठभेड़ में शहीद जवानों डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ के आर0 बासित रावटे के पार्थिव शरीर को आज जिला मुख्यालय लाया गया। शहीद जवानों को नए पुलिस लाइन स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजली दी गई। सुबह 11.00 बजे रक्षित केंद्र बीजापुर में शहीद जवानों को “गार्ड ऑफ ऑनर” भी दिया गया। मुठभेड़ में घायल दो जवानों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया गया। जहां दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उनका बेहतर इलाज जारी है।
मारे गए 31 में से 5 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
मुठभेड़ स्थल से AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचर, बीजीएल लांचर हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। डीजीपी अरुण देव गौतम, एडीजी विवेकानंद, आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., आईजी CRPF राकेश अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार गोला बारूद माओवादी साहित्य और अन्य वस्तुओं का बीजापुर में निरीक्षण किया। बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 31 माओवादियों में से अभी तक 5 की शिनाख्त हुई है l शेष मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
1. हुंगा कर्मा, डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, इनाम- 8 लाख रुपए
2. मंगु हेमला, निवासी सावनार, थाना गंगालूर, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमांडर, इनाम- 5 लाख रुपए
3. सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम- 5 लाख रुपए
4. सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, इनाम- 5 लाख रुपए
5. रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, इनाम- 2 लाख रुपए
रविवार को इंद्रावती नेेशनल पार्क में हुई थी मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर के थाना फरसेगढ़ के अन्नपुर – टेकामेटा जंगल क्षेत्रान्तर्गत DVCM हुंगा कर्मा, TSC एसजेडसीएम बंडी प्रकाश, भास्कर व मद्देड़ /नेशनल पार्क एरिया कमेटी के ACM बुचन्ना,PLGA प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर मंगु हेमला, ACM सुभाष ओयाम, ACM सन्नू, एसीएम कृष्णा, एसीएम अजीत के साथ 40-45 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम शनिवार को माओवादियों के विरूद्ध अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान रविवार 9 फरवरी को सुबह लगभग 8 बजे थाना मद्देड – फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल पहाड़ में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही । मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है। मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर वर्दीधारी 11 महिला एवं 20 पुरुष कुल 31 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ ।
मुठभेड़ में बरामद हथियारों का विवरण
1.. एके47 रायफल 1 नग, 3 मैगजीन, 56 नग कारतुस
2. एसएलआर रायफल 1 नग, 2 मैगजीन 6 नग कारतुस
3. 1 नग इंसास रायफल, 1 नग मैगजीन
4. 1 नग 303 रायफल, ॉ1 मैगजीन, 02 नग कारतुस
5. 01 नग 315 बोर रायफल, 30 नग कारतुस
6. 12 बोर गन 8 नग
7. 1 नग बीजीएल Rocket लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 4 नग बीजीएल सेल
8. 6 नग बीजीएल लांचर, 14 नग सेल
9. 4 नग Muzzle Loading rifle
10. IED 9 नग
11. लेजर प्रिंटर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: आयुष्मान योजना को लेकर फर्जी दावे करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई, 15 का पंजीयन निरस्त

Raipur: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच के बाद 15 अस्पतालों का पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया, जबकि 4 अस्पतालों को 6 माह के लिए, 4 को 3 माह के लिए निलंबित किया गया और 5 अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट समय-समय पर फर्जी दावों की पहचान कर ट्रिगर भेजती रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने विस्तृत परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने संदिग्ध अस्पतालों की पहचान कर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने प्रत्येक दिन दो अस्पतालों की गहन भौतिक जांच की।
निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के प्रमाण पाए जाने पर सभी 28 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए गए, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई को जरूरी बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। आयुष्मान योजना का लाभ केवल योग्य लाभार्थियों तक सही रूप में पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी सख्ती से निगरानी रखेगी और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

Bijapur:छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हुए हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के 4 जवान घायल हो गए, जिसमें से 2 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने सभी 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से शुरू हुई फायरिंग में 31 नक्सली मारे गए। नक्सलियों की मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ और सी-60 के करीब 1000 जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Mahakumbh 2025: राज्यपाल, स्पीकर और कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM साय ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, कई सांसद-विधायक भी रहे साथ
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण, घेराबंदी से घबराकर बच्चे को छोड़ा
-
ख़बर देश3 hours ago
Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया था रविवार को इस्तीफा