ख़बर मध्यप्रदेश
मघ्यप्रदेश में एक और कांग्रेस विधायक ने दिया विधायकी से इस्तीफा, थामा बीजेपी का हाथ
भोपाल: मध्यप्रदेश में 22 विधायकों के पाला बदलने की वजह से सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस पार्टी प्रदेश में गंभीर संकट से गुजर रही है। कांग्रेस विधायकों का विधायकी से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुरहानपुर की नेपानगर सीट से कांग्रेस विधायक रहीं सुमित्रा देवी कासडेकर ने शुक्रवार को विधायकी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रोटेम स्पीकर राजेश्वर शर्मा को सौंपा। इसके बाद शाम 7:30 बजे सुमित्रा देवी भाजपा कार्यालय पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सुमित्रा कासडेकर के विधायकी से त्यागपत्र देने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की 26 सीटें रिक्त हो गई हैं। इन सभी सीटों पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें:
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Cabinet: दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट की बैठक, धूमधाम से मनेगा दशहरा, जैन आयोग को मंजूरी
MP Cabinet: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की 520 जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बताया कि इस बार दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी विधायक, मंत्री और सांसद अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस लाइन या थाने में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी। कैबिनेट ने दमोह जिले में हवाई पट्टी विकसित करने का भी निर्णय लिया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 332 करोड़, पीएम उज्ज्वला योजना और गैर पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 28 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
जैन आयोग के गठन को मंजूरी
मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी कि चुनावी घोषणा पुत्र में किए अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश में जैन आयोग के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसमें एक अध्यक्ष और दो सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि जैन आयोग में दिगंबर जैन समाज का अध्यक्ष दो साल के लिए, फिर श्वेतांबर जैन समाज का अध्यक्ष दो साल के लिए होंगे। इनके ऑफिस और मानदेय का प्रबंध भी है।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
1.जबलपुर मदन महल पहाड़ी पर रानी दुर्गावती संग्रहालय डेवलप किया जाएगा।
2.रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना में 3900 रुपए मिलेंगे। इसमें रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए किसान को दी जाएगी। इसका लक्ष्य एक लाख हेक्टेयर का है। कोदो-कुटकी और रागी जैसी चीजों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है।
3. भोपाल में 16-17 अक्टूबर को माइनिंग कॉन्क्लेव और रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी।
4.दमोह को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।
5.दमोह में रानी दमयंती संग्रहालय के उन्नयन की घोषणा।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: सड़कों के मेंटनेंस में लापरवाही के लिए 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस जारी, 9 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट
Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सतपुड़ा-विंध्याचल भवन क्षेत्र सहित संपूर्ण अरेरा हिल्स क्षेत्र में कार्यालयों के लिए वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप भवनों के निर्माण के उद्देश्य से समग्रता में प्लानिंग की जाए। क्षेत्र में मेट्रो की सुविधा भी उपलब्ध होने जा रही है, साथ ही रोड नेटवर्क भी बेहतर हो रहा है। अत: कर्मचारियों व आम नागरिक की सुविधा को ध्यान में रख, कार्य स्थलों तक वॉक टू वर्क की सुविधा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र की अधोसंरचना विकसित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं के संबंध में मंत्रालय में बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंदौर की ईस्टर्न बायपास परियोजना और गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पर भी चर्चा हुई।
ईस्टर्न बायपास परियोजना का क्रियान्वयन क्षेत्रीय निवासियों को विश्वास में लेकर करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में ईस्टर्न बायपास परियोजना का क्रियान्वयन किसानों तथा क्षेत्र के निवासियों को विश्वास में लेकर किया जाए। क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों के लाभ व हित सुनिश्चित करते हुए योजना लागू की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सड़कों के रख-रखाव में अद्यतन तकनीक अपनाते हुए कार्य किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि 7 अगस्त से 6 सितम्बर तक प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए चलाये गये विशेष अभियान में प्रमुख अभियंता, सड़क एवं सेतु द्वारा 35 हजार 995 किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत की गई। आम नागरिकों द्वारा सड़कों में गड्ढों की शिकायत के लिए संचालित लोक-पथ एप में 46 हजार 516 किलोमीटर सड़कें रजिस्टर्ड हैं। गत 2 माह में एप में 3 हजार 721 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 3 हजार 652 शिकायतें निराकृत की जा चुकी हैं।
सड़कों के रखरखाव को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री
सड़कों की स्थिति के संबंध में 15 कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र और 156 ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए तथा 9 ठेकेदारों की 73 लाख 30 हजार रूपए की राशि राजसात कर उनका पंजीयन ब्लैक लिस्ट किया गया है। अभियान में म.प्र. सड़क विकास निगम ने ओ.एम.टी योजना के तीन मार्गों पर निवेशकर्ताओं से टोल अधिकार वापस लिए। ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्यवाही कर एक करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक का दंड अधिरोपित किया गया। सड़क विकास निगम ने 17 ठेकेदारों और 6 अधिकारियों को मार्ग के उचित रखरखाव न करने के कारण शो-कॉज नोटिस भी जारी किए।
व्हाईट टॉपिंग से होगा सड़कों का सुधार
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 21 जिलों में चयनित 41 डामरीकृत सड़कों पर व्हाईट टॉपिंग कार्य का पायलेट प्रोजेक्ट लिया जा रहा है। व्हाईट टॉपिंग के अंतर्गत डामरीकृत सड़कों पर क्रांकीट की 6 से 8 इंच मोटाई का कार्य किया जाता है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय दुबे, प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच के लिए जोरों पर तैयारियां, इन कामों पर लगी रोक
INDvsBanT20 Match: ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंच चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को होटल पहुंचाया गया। इधर आज दोनों टीमों के नेट प्रेक्टिस का समय भी तय हो गया। आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बांग्लादेश की टीम ने प्रैक्टिस की, जबकि शाम 5 से 8 बजे तक भारत के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। 4 अक्टूबर को टीम इंडिया दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और बांग्लादेश की टीम शाम 5 बजे से 8 बजे तक अभ्यास करेगी। जबकि 5 अक्टूबर को बांग्लादेश टीम दोपहर 1 बजे से, जबकि भारत की टीम शाम 5 बजे से नेट प्रैक्टिस करेगी।
प्रशासन की तैयारियां जोरों पर, धरना-रैली पर रोक
ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहता की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 7 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान ग्वालियर में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन आदि प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: खिलाड़ी करें पदक की तैयारी, आप की चिंता होगी हमारी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Bhopal:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने की तैयारी करें, आगे की चिंता हम करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को टीटी नगर स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक-2024 के चैम्पियन खिलाड़ियों को सम्मान राशि एवं शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ओलंपिक में भारतीय हॉकी का गौरव लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के गौरव विवेक सागर ने अपना अहम योगदान दिया और हमें गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ और 3 खिलाड़ियों को 10-10 लाख रूपए, एक खिलाड़ी को तीन लाख रूपए और एक खिलाड़ी को दो लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि के चैक प्रदान किये। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, अपर मुख्य सचिव खेल स्मिता भारद्वाज एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की खिलाड़ी भावना इस बात से स्पष्ट होता है कि वे पदक विजेता खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और पदक से वंचित खिलाड़ियों को अधिक उत्साह के साथ अगली प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसी कारण से ओलंपिक में जब हमारी बहन कुश्ती में पदक हासिल नहीं कर सकी तब भी प्रधानमंत्री मोदी उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी असफलता पर सिर्फ खिलाड़ियों का ही नहीं, बल्कि उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति में असफलता पर वैज्ञानिकों के प्रयासों का अभिनंदन करते हैं।
पदक विजेता खिलाड़ी बने करोड़पति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओलंपिक पदक हासिल करने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर, पैरालंपिक पदक प्राप्त जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को राज्य सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपए की राशि का चैक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने ओलंपिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये, विश्व 6-रेड स्नूकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के विजेता कमल चावला को 3 लाख और डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेता चेतन हेमंत सप्कल को 2 लाख रूपये का चैक भेंट कर सम्मानित किया।
विक्रम अवॉर्डी को दिए गए नियुक्ति-पत्र
कार्यक्रम में मंत्री श्री सारंग ने वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा एवं वन विभाग में नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। थ्रो-बॉल खिलाड़ी चन्द्रकांत हरडे, वुशू खिलाड़ी भूरक्षा दुबे, शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे, खो-खो खिलाड़ी नैन्सी जैन, मलखम्ब खिलाड़ी राजवीर सिंह और जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति के पत्र दिये गये।
इसी तरह पैरा-केनो खिलाड़ी प्राची यादव और कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट को लोक निर्माण विभाग में नियुक्ति पत्र, सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, रागिनी चौहान तथा योगा के रोहित वाजपेई को नगरीय विकास एवं आवास विभाग, सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा और साहसिक खेल के भगवान सिंह कुशवाह को ऊर्जा विभाग में, कबड्डी खिलाड़ीकंचन ज्योति, सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी सुबोध चौरसिया और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आदित्य दुबे को चिकित्सा शिक्षा, शूटिंग खिलाड़ी चिंकी यादव को वन और आध्या तिवारी को आयकर विभाग में नियुक्ति-पत्र सौंपा गया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP TET 2024: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
Bhopal: मध्यप्रदेश में प्राइमरी शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स को इस पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई करना हो, वे सभी इसके शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। वहीं, अधिसूचना के अनुसार, आवेदन सुधार विंडो 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।
परीक्षा का पैटर्न
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। पात्रता परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसका कुल स्कोर 150 अंक का होगा। परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30, भाषा-1 के 30, भाषा-2 के 30, गणित के 30 और पर्यावरण अध्ययन से 30 अंक के प्रश्न रहेंगे। भाषा-1 और भाषा-2 में आप हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में से चुनाव कर सकते हैं। परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक।
परीक्षा केंद्र और आवेदन शुल्क
आवेदकों के पास परीक्षा के लिए बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शहर का विकल्प होगा। परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन शुल्क के अलावा उम्मीदवारों को प्लेटफॉर्म शुल्क भी देना होगा। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा।
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP Cabinet: दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट की बैठक, धूमधाम से मनेगा दशहरा, जैन आयोग को मंजूरी
-
ख़बर देश18 hours ago
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
सशस्त्र सैन्य समारोह: जवानों के साहस, क्षमता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago
UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम