ख़बर देश
देश में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 163 करोड़ नगद,100 किलो सोना जब्त
चेन्नई: आयकर विभाग ने तमिलनाडु में हाइवे बना रही कंपनी एसपीके के 20 ठिकानों पर एक साथ छापामारी में 163 करोड़ रुपये नकद और 100 किलो सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। सोमवार से शुरू हुई रेड की कार्रवाई अभी भी जारी है। आयकर अधिकारियों के मुताबित जब्त रकम और सोना को अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताया है। कंपनी की तरफ से अभी तक लेने देन का कोई हिसाब पेश नहीं किया गया है ।
Gold biscuits weighing around 100 kg and Rs 163 crore in cash that is suspected to be unaccounted, seized by the Income Tax department from 20 locations of SPK company in Madurai, Aruppukkottai, Vellore and Chennai. Raids started y'day, still underway at few locations. #TamilNadu pic.twitter.com/LY5fgyS9TM
— ANI (@ANI) July 17, 2018


ख़बर देश
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर राहुल को दो साल जेल, तुरंत मिली बेल

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का दोषी मानते हुए धारा 504 के तहत सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को तुरंत इस मामले में जमानत भी दे दी। बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था। राहुल ने कहा था, कि मोदी सरनेम वाले आखिर चोर क्यों होते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी सबका सरनेम कॉमन क्यों है। सभी चोरों का सरनेम आखिर मोदी क्यों होता है?
पूर्व मंत्री ने दर्ज कराया था आपराधिक मानहानि का मामला
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था, कि राहुल गांधी की टिप्पणी ने समूचे मोदी समाज का मान घटाया है। वहीं राहुल गांधी ने केस की सुनवाई के दौरान माफी मांगने से इंकार कर दिया था। राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के इस केस में इससे पहले तीन बार सूरत की कोर्ट में हाजिर हो चुके हैं।

ख़बर देश
Raj thackeray: राज ठाकरे की चेतावनी- अवैध दरगाह को ध्वस्त करो…, उसी जगह बनाएंगे गणपति मंदिर

Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में माहिम दरगाह के पास एक अवैध दरगाह का मामला गरमा गया है। बुधवार को गुड़ी पड़वा पर अपने संबोधन के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने क्लिप चलाई, जिसमें दावा किया कि मुंबई के माहिम तट पर एक अवैध दरगाह बनाई गई है। राज ठाकरे ने सवाल किया, कि यह दरगाह किसकी है? क्या यह किसी मछली की दरगाह है? उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तो वहां ऐसा कुछ नहीं था। मनसे चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त नहीं किया गया, तो हम उसी स्थान पर एक विशाल गणपति मंदिर का निर्माण करेंगे।
संपूर्ण व्हिडीओ : सन्मा. राजसाहेबांनी आज एक अत्यंत महत्त्वाची बाब समोर आणली… सरकारचं/प्रशासनाचं दुर्लक्ष झाल्यावर काय होतं ते पहा… माहीमच्या मगदूम बाबा दर्ग्याच्या इकडे समुद्रात हे अनधिकृत बांधकाम केलं. २ वर्षांपूर्वी हे काहीच नव्हतं. इथे नवीन हाजीअली तयार करणं सुरु आहे.… pic.twitter.com/BQ2CH1NmCb
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) March 22, 2023
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया ट्वीट
मनसे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा गया कि राज साहब ने आज एक महत्वपूर्ण बात उठाई…देखिए क्या होता है जब सरकार या प्रशासन नजरअंदाज करता है। ट्वीट में आगे लिखा कि माहिम के मकदूम बाबा की दरगाह के पास एक अवैध निर्माण किया जा रहा है, जबकि दो साल पहले यहां कुछ भी नहीं था। यहां एक नए हाजी अली तैयार किए जा रहे हैं। यह दिनदहाड़े किया जा रहा है। पुलिस और नगरपालिका को इसकी भनक तक नहीं लगी। ट्वीट में आगे कहा गया है कि राज ठाकरे ने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया है कि तत्काल कार्रवाई करें और इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करें। अन्यथा हम वहां एक बड़ा गणपति मंदिर बनाएंगे। अब जो होगा वह होगा।

ख़बर देश
Covid 19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

COVID 19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं। बुधवार 22 मार्च की शाम प्रधानमंत्री मोदी ने इसको लेकर समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी ने कोविड 19 को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतने के साथ गंभीर मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने की सलाह दी। प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के राजीव बहल, नीति आयोग के वीके पॉल मौजूद रहे। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7026 पहुंच गई है। इसमें 1134 नए मामले भी शामिल हैं।
Chaired a meeting to review the preparedness on COVID-19 and Influenza. Discussed ramping up genome sequencing, improving preparedness of hospitals and importance of Covid appropriate behaviour. It is important to remain vigilant and take all precautions. https://t.co/amrzlwtcUL
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2023

ख़बर देश
Earthquake: दिल्ली-NCR में मंगलवार रात महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, देखें Live video

Earthquake: भूकंप ने एक बार फिर लोगों को दहशत से भर दिया। दिल्ली-NCR में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। भूकंप के झटके इतने तेज थे, कि डर के मारे लोग घरों से भागकर बाहर निकल आए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और पंजाब में भी झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि दो से तीन बार लोगों को अच्छी खासी कंपन महसूस हुई। हालांकि भूकंप से भारत में कहीं भी किसी भी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है। भारत के अलावा पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पाकिस्तान में 13 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। इसलिए पड़ोसी देश में इससे ज्यादा नुकसान हुआ। इस्लामाबाद समेत पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप की वजह से 13 लोगों की मौत और करीब 150 के घायल होने की ख़बर है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के लाइव टेलीकास्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भूकंप की वजह से कैमरा बुरी तरह हिलता दिख रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, कि ये कल का ही है।
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1638251553449738241?s=20
रात भर डरे रहे लोग
भूकंप के झटके इतने तेज थे, कि दिल्ली-एनसीआर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग काफी डर गए। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में लोगों की पूरी रात डर के साए में बीती। भूकंप के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि धरती में कंपन कितनी तेज थी। एक वीडियो जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा है, जिसमें भूकंप के समय ऑपरेशन चल रहा था और भूकंप के झटकों के बाद लाइट चली जाती है।
J&K: Emergency LSCS was going-on at SDH Bijbehara Anantnag during which strong tremors of #Earthquake were felt.
Kudos to doctors and staff of SDH Bijbehara who conducted the LSCS smoothly & all are safe pic.twitter.com/g7mUTe2sqf— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 21, 2023

ख़बर देश
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा

Punjab News:पंजाब पुलिस की कई टीमें खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। पंजाब पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अमृतपाल अब भी उसकी पकड़ से बाहर है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने जालंधर देहात के महितपुर इलाके में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। इससे पहले अमृतपाल के चार समर्थकों को भी डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया था। सभी पांच पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
कुछ जिलों को छोड़कर पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल
पंजाब में बंद इंटरनेट सेवा को आज बहाल कर दिया गया। हालांकि तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, मोहाली और सब डिवीजन अजनाला में 23 मार्च तक इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रहेगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में इन इलाकों में सभी इंटरनेट सेवाएं (वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित रहेंगी। इसके साथ ही अमृतसर में भी वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में भी 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

-
ख़बर देश16 hours ago
Raj thackeray: राज ठाकरे की चेतावनी- अवैध दरगाह को ध्वस्त करो…, उसी जगह बनाएंगे गणपति मंदिर
-
ख़बर देश13 hours ago
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर राहुल को दो साल जेल, तुरंत मिली बेल
-
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours ago
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी लॉन्च, अब नौकरी के आवेदनों पर साल में सिर्फ एक बार लगेगी फीस