Film Studio
कैंसर ट्रीटमेंट पूरा कर स्वदेश लौटीं सोनाली बेंद्रे, एयरपोर्ट पर हुईं भावुक
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौट आई हैं। रविवार देर शाम मुंबई एयरपोर्ट पर अपना इंतजार कर रहे मीडिया को देखकर वो भावुक हो गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करते हुए कहा,’थैंक यू सो मच… मुझे मेरे फैंस ने इतना प्यार दिया है कि मैं उन्हें धन्यवाद कहकर पूरा नहीं कर सकती।’ सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने मीडिया को बताया,कि ‘इस समय तक के लिए सोनाली के सभी ट्रीटमेंट पूरे हो गए हैं। वो अब पूरी तरह ठीक हो गई हैं। बस हमें रेगुलर स्कैन और रेगुलर चेकअप करवाते रहना होगा, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा।

R.O. No. 12276/ 129



Film Studio
Sidharth-Kiara Wedding: सिदार्थ-कियारा करेंगे रॉयल वेडिंग, राजस्थान के इस महल में होगी शादी

Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड लव बर्ड्स सिदार्थ मलहोत्रा और कियारा अडवाणी बहुत जल्द हमेशा हमेशा के लिए एकदूजे के हो जाएंगे। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो ये कपल राजस्थान के जैसलमेर में शाही शादी करने जा रहा है। इसके लिए शादी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सिदार्थ-कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 6 और 7 फरवरी को रॉयल वेडिंग करेंगे।
सिदार्थ-कियारा की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वेडिंग में 3 दिनों तक ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा। शादी में राजस्थानी राजसी ठाठ बाट और संस्कृति को ध्यान में रख पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमानों का भी उसी अंदाज में स्वागत होगा।

सूर्यगढ़ पैलेस शहर से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें 90 कमरे हैं और इस लग्जरी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसमें अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी शामिल है। बात करें कियारा-सिद्धार्थ की शादी के मेन्यू की तो इसमें कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ खास राजस्थानी खाने जैसे बाजरे की रोटी, बाजरे का सोया भी शामिल रहेंगे।
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Masaba Gupta: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन बना दूल्हा

Masaba Gupta Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के लीजेंड क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने आज 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचा ली। मसाबा और सत्यदीप लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। दोनों की ही यह दूसरी शादी है। सत्यदीप मिश्रा की पहली शादी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से साल 2009 में हुई, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं मसाबा ने साल 2015 में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंतेना वर्मा से शादी की थी. हालांकि, साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे।
रील लाइफ को रियल में बदला

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में देखा गया था। इसी शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस शो में सत्यदीप ने मसाबा के पति का रोल प्ले किया था और आज दोनों ने रील लाइफ के इस रिश्ते को रियल लाइफ में बदल लिया है। सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक एक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नो वन किल्ड जेसिका से की थी। वे ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में भी नजर आए थे।
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: एक दूजे के हुए अथिया-राहुल, खंडाला में लिए सात फेरे

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़ी ने खंडाला में सुनील शेट्टी के फॉर्म हाउस में शादी की रस्में निभाईं। सुनील शेट्टी बेटी अथिया की शादी की रस्में पूरी होते ही मीडिया के सामने आकर मिठाइयां बांटकर ‘ऑफिशियली ससुर बनने’ का ऐलान कर दिया। इस दौरान उनके साथ बेटे अहान भी मौजूद थे। बता दें कि अथिया और के एल राहुल पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों सितारे फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
“In your light, I learn how to love…” ♥️
Today, with our most loved ones, we got married in the home that’s given us immense joy and serenity. With a heart full of gratitude and love, we seek your blessings on this journey of togetherness. 🙏🏽@theathiyashetty pic.twitter.com/1VWxio5w6W
— K L Rahul (@klrahul) January 23, 2023
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Actor Vikram Gokhale: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Actor Vikram Gokhale: हिंदी और मराठी सिनेमा के साथ छोटे परदे के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। वे बीते काफी दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। विक्रम गोखले ने 82 साल की उम्र में शनिवार दोपहर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है।पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पांच दशक से भी लंबा रहा फिल्मी सफर

विक्रम गोखले की पहली फिल्म ‘परवाना’ साल 1970 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आए। उनका नाम थिएटर से भी हमेशा जुड़ा रहा। उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा विक्रम गोखले ने ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
छोटे परदे पर भी बनाई अलग पहचान
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले बड़े परदे के अलावा छोटे परदे यानी टीवी पर भी कई यादगार भूमिकाओं में दिखाई दिए। उनके टीवी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘उड़ान’, ‘इंद्रधनुष’, ‘क्षितिज ये नहीं’, ‘संजीवनी’, ‘जीवन साथी’, ‘सिंहासन’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया।
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Vikram Gokhle: एक्टर विक्रम गोखले के निधन की ख़बर अफवाह, बेटी ने कहा-फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं

Vikram Gokhle: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसका दावा किया गया। हालांकि उनकी बेटी नेहा गोखले ने बताया कि एक्टर की हालत गंभीर है और उनके निधन की खबर महज अफवाह है। फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं। वहीं उनकी पत्नी वृषली गोखले ने कहा, “वह कल दोपहर कोमा में चले गये थे और उसके बाद से, वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। वह वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि तबियत खराब होने के बाद विक्रम गोखले को पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

R.O. No. 12276/ 129


-
अर्थ जगत5 hours ago
Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से आधी हुई अडाणी की दौलत, अब सुधरने लगे हालात
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: CM शिवराज 5 फरवरी को करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ, इस जिले में दिखाएंगे हरी झंडी
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख